बदलता स्वरूप गोंडा। मंगलवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार द्वितीय चरण में जनपद गोण्डा के तहसील मनकापुर के विकासखण्ड बभनजोत में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में सेवायोजित हुए अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किया गया। इस मेले में लगभग 99 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराते हुए 08 विभिन्न कंपनी यथा रूप ग्रेट रिर्सोस प्रा0लि0, आटो मोटर्स प्रा0लि, यजाकी इण्डिया प्रा0लि0, डेक्सॉन प्रा0लि0, हेवेल्स प्रा0लि0, न्यू सिटी प्रा0लि0, ब्राइट फ्यूचर प्रा0लि0, के0एस0 मारूति इंटरप्राइजेज में साक्षात्कार के माध्यम से 82 युवाओं को सेवायोजित कराया गया। इसी प्रकार वि0ख0 छपिया में भी आयोजित विकास खंड स्तरीय रोजगार मेल लगभग 190 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराते हुए 96 युवाओं को विभिन्न कम्पिनियों में सेवायोजित कराया गया है। इस अवसर पर बीडीओ बभनजोत व छपिया, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
