बदलता स्वरूप गोंडा। बीती रात्रि थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर में दो पक्षों हाफिज पुत्र शाह मोहम्मद व मुस्तकीम पुत्र अली नकी के मध्य रास्ते में लकड़ी का लट्ठा गाड़ने की बात को लेकर हुए झगड़े में मुस्तकीम द्वारा अपनी छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक के द्वारा फायर किया गया। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया है व घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal