जांच के पश्चात दी गई मुफ्त दवाएं कैंप में 15 डॉक्टर हुए सम्मानित
डॉक्टरों ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की दी सलाह दी
अयोध्या अवध आर्थो चिकित्सा केंद्र के तत्वाधान में महबूबगंज स्थित मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व0 सैय्यद असदउल्लाह अमान उल्ला व रहमत उल्ला मेमोरियल की याद में आयोजित मुख्य मेगा मेडिकल कैंप में 2500 विभिन्न लोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया इसके पश्चात रोगियों में मुफ्त दवाओं का वितरण कर स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देकर लाभान्वित किया गया इस दौरान मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक सैयद मोहम्मद आरिफ व मैनेजर मोहम्मद अहमद ने मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप में शिरकत करने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल सलाम समेत अन्य सभी वरिष्ठ डाक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया महमूरगंज स्थित मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप में आवध आर्थो चिकित्सा केंद्र सिविल लाइन के वरिष्ठ हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल कलाम ने 350 महिला व पुरुष मरीजों का इलाज किया इसी के साथ उन्होंने मरीजों को हड्डी के विभिन्न बीमारियों के बारे में बताते हुए खान-पान में परहेज के साथ कैफीन युक्त पदार्थ का सेवन नहीं करने को कहा साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मरीजों से कहा कि काम के साथ ही साथ स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की सलाह दिया मुफ्त मेडिकल कैंप में अस्थमा शुगर हृदय रोग पीलिया दंत मधुमेह बाल व स्त्री रोगियों के अलावा नाक गला आदि से पीड़ित विभिन्न लोगों से ग्रस्त महिला व पुरुष की जांच कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई इस मौके पर फिजीशियन डॉ0 सैफ ने 250 शुगर रोग समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया डॉ0अफरोज ने 110 मरीजों नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 संजय कुमार पांडे ने 198 व डॉ0 खालिद अंसारी ने 50 चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ0आरबी0वर्मा ने 60 व डॉ0 लक्ष्मीकांत ने 150 दंत रोग विशेषज्ञ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0 कैफ रिजवी ने 40 डॉ0 नेहा पांडे ने 80 नाक कान गला के डॉ0 गौरव श्रीवास्तव ने 85 स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 फरहीन खान ने 55 बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक राय ने 30 मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ0 कुंवर वैभव की टीम ने 50 पेट रोग व अन्य बीमारियों के वरिष्ठ जनरल फिजीशियन डॉ0 जकरिया ने 150 एमडी होम्योपैथ के वरिष्ठ डॉ0 इन्द्रोनील बनर्जी ने 55 मरीजों का उपचार किया यह कैंप 11:00 बजे दिल से शुरू होकर शाम 5:00 बजे चला इसके बावजूद ग्रामीणों की भारी जमा रही अभी तक इतिहास में यह सबसे बड़ा कैंप पहली बार आयोजित हुआ इस कैंप में महबूबगंज के अलावा आसपास के विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ सुबह से ही रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लगी है डॉक्टरों ने विभिन्न मरीजों का विधिवत जांच कर निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराया इस दौरान पेट रोग के डॉक्टर एन यू डब्लू ने भी रोगियों का इलाज किया
इस मौके पर गांव के प्रतिष्ठित लोगों के अलावा विभिन्न फार्मा कंपनियों तथा कालेज के प्रबंधन कमेटी के लोगों का भी सहयोग रहा अवध आर्थो चिकित्सा केंद्र के मैनेजर मोहम्मद नजीर कर्मचारी एहसान उल्लाह अयाज खान आदि ने मरीजों को मुफ्त दवाओं का वितरण किया