सदस्य विधान परिषद, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने चहलवा में नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का किया शुभारम्भ

घरों से उत्सर्जित होने वाले कूड़े का हो सकेगा उचित निस्तारण-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-02 के तहत ग्रामों को खुले में शौच मुक्त बनाये रखने और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्राम में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार लाकर उन्हें ओ0डी0एफ0-प्लस गांव बनाया जा रहा है। जिसके तहत आज सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी अन्तर्गत ग्राम पंचायत चहलवा में नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्ध केन्द्र (आर0आर0सी0) एवं सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान सदस्य, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने केन्द्र का भ्रमण कर कराये जाने वाले कार्यो की बारीकी से जानकारी लिया और डोर-टू-डोर भ्रमण कर कूड़ा भी एकत्र किया तथा लोगों को इधर-उधर खुले में कचरा न फेंकने हेतु अपील भी किया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से गांवों को स्वच्छ बनाने के उददेश्य से ग्राम पंचायतों में कचरा एकत्रीकरण कार्य एवं निर्मित कचरा संसाधन केन्द्र (आर0आर0सी0) का संचालन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में निर्मित कचरा संसाधन केन्द्र (आर0आर0सी0) के संचालन हेतु कचरा एकत्रीकरण तथा ग्रामीण जन को जैविक एवं अजैविक कचरे/गीला एवं सूखा कचरे को सोर्स पर ही अलग-अलग करने के लिए जागरूक करना है, ताकि लोग पर्यावरण को साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ठोस एवं प्लास्टिक तथा तरल अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाना है, जिस हेतु आज ठोस अपशिष्ट के उचित प्रबंधन हेतु कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र (आर0आर0सी0) एवं सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट शेड का उद्घाटन किया गया है। उन्होने कहा कि ओ0डी0एफ0-प्लस ग्राम पंचायत बनाने हेतु ग्राम पंचायत के सभी घरों से उत्सर्जित होने वाले कूड़े को अनिवार्य रूप से उचित तरीके से निस्तारण करने हेतु नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट शेड, प्लास्टिक कूड़े के लिए प्लास्टिक बैंक एवं तरल कूड़े के लिए सोक पिट, सिल्ट कैचर तथा फिल्टर चैम्बर का निर्माण किया गया है।

उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत अब तक जनपद के कुल 259 ग्राम पंचायतो को माॅडल ग्राम पंचायत बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-02 के एक महत्वपूर्ण घटक ठोस कचरा प्रबंधन अन्तर्गत जैविक एवं अजैविक कचरा प्रबंधन हेतु आज जनपद के कुल 175 ग्राम पंचायतों में एक साथ “स्वच्छता उत्सव” का आयोजन कर ठोस कचरा प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायतो में निर्मित कचरा संसाधन केन्द्र (आर0आर0सी0) का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सभी घरों से उत्सर्जित होने वाले कूड़े को अनिवार्य रूप से उचित तरीके से निस्तारण करने हेतु कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र का उद्घाटन किया गया है। जिससे जनपद के 175 ग्राम पंचायतों मंे कचरा एकत्रीकरण एवं निर्मित कचरा संसाधन केन्द्र (आर0आर0सी0) का नियमित संचालन करते हुए ठोस कचरा विषेशकर प्लास्टिक अपशिष्ट का उचित प्रबंधन किया जायेगा। इसके संचालन से निश्चित ही क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर सदस्य, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता सेनानियों को स्वच्छता किट का भी वितरण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, खण्ड विकास अधिकारी जय प्रकाश, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डा0 राज कुमार त्रिपाठी, हरिगेन्द्र वर्मा, ग्राम प्रधान सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, आशा, सीएचओ अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।