महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा बसंत पंचमी के मौके पर उमड़ा आस्था का सैलाब , ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालु कर रहे है सरयु में स्नान l माघ माह के बसंत पंचमी माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनायी जाती हैं l सरयु के जलधारा में स्नान किये जाने का विशेष विधान, राजेश महाराज ने बताया आज के दिन दान के साथ सामर्थ्य भर किया जाता है दान l राजेश महाराज ने बताया आज के लिए दिन किया गया सरयू में स्नान और दान कई गुना अधिक होता है । फलदायी,सरयु स्न्नान से सभी तरह के पापों की होती है मुक्ति पर आज सरस्वती आराधना का भी है विधान l श्रद्धालु माँ सरयु स्न्नान कर रामनगरी के मठ मंदिरों में कर रहे हैं दर्शन पूजन दान पुण्य। अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि आज के दिन किया गया दान और पुण्य का फल मिलता है l पौराणिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन माँ सरयू में स्नान करने से समस्त पाप धूल जाते है l
