महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में भगवान श्री राम कि गर्भ गृह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर अध्यक्ष रमेश सिंह फैंसी बाजार बोल बम समिति गुवाहाटी असम के द्वारा अयोध्या स्थित श्रृंगरहाट सिद्ध पीठ बाघी मंदिर में 2 माह के लिए प्रतिदिन हजारों राम भक्तों की सेवा हेतु नित्य सुबह चाय , बिस्कुट, नास्ता में पुडी सब्जी, और दोपहर में चावल दाल पुड़ी सब्जी , पापड़ के साथ रात्रि भोजन चावल, दाल, पुड़ी सब्जी, पापड़ के माध्यम से राम भक्तो की सेवा की जा रही हैं समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह व उनकी पूरी टीम जिस हौसले एवं नेक दिली से भोजन प्रसाद राम भक्तों के लिए व्यवस्था कर प्रसाद ग्रहण करा रहे हैं । अत्यंत पुन्य का काम है । इसी तरह समाज में लोगों को आगे आकर समाज की एवं भक्तों की सेवा करनी चाहिए नर में नारायण का वास होता है। भोजन प्रसाद वितरण में फैंसी बाजार बोल बम समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ओमकार गौर दयानंद राय व समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण बढ़ चढ़कर सहयोग कर हिस्सा ले रहे हैं । इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सिंह, सचिव रमेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमकार गौड़, मुख्य सलाहकार के सी गुप्ता दिल्ली दयानंद राय, घनश्याम मिश्रा, बैजनाथ गौड़, अजय पंडित, शंकर दास, विश्वजीत सरकार, सुरेन्द्र दास सहित संस्था के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal