अयोध्या रामकोट मोहल्ला सुतटटी रामकोट में हनुमत गुरुकुल सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान हुआ आयोजक अध्यक्ष महंत आनन्ददास जी महाराज द्वारा भगवत कथा और राम कथा का आयोजन हवन पूजन के बाद वृहद भंडारे का आयोजन किया गया इसमें अयोध्या धाम के प्रमुख संत गृहस्थ चैत्र रामनवमी में पधारे शिष्य जनो मौके पर प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए श्री हनुमत गुरुकुल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत आनन्ददास जी प्रेस प्रतिनिधि को बताया ट्रस्ट द्वारा जन सेवा गौव सेवा विद्यार्थी सेवा के साथ निशुल्क शिक्षा ग्रहण कराया जाता है साथ साथ संस्कृति पढने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन यथा सीर्घ छात्रा वास निर्माण की योजना है मुख्य यजमान के रूप में कृष्ण अवतार चतुर्वेदी मनोरमा चतुर्वेदी संजय चतुर्वेदी कुंजा गाँव इटावा निवासी का गरिमा मयी उपस्थित रहे अजाद चौक सिंह अन्य लोगों में डाॅ0नीरज चतुर्वेदी डाॅ0श्याम सुन्दर चतुर्वेदी करुणा चतुर्वेदी प्रेरणा चतुर्वेदी उपस्थित रहे
