अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। खरगूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त हरीश कुमार शुक्ला पुत्र रामछवि शुक्ला निवासी जमुनही हर्दो पट्टी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को मधवानगर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। आज थाना खरगूपुर के उ0नि0 चन्द्रसेन वर्मा मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौशहरा से सेवरहा मार्ग पर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर अभियुक्त हरीश कुमार शुक्ला पुत्र रामछवि शुक्ला निवासी जमुनही हर्दो पट्टी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को मधवानगर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-38/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।