बदलता स्वरूप मोतिहारी। जिले के पकड़ीदयाल स्थित एक आवासीय होटल परिसर में आयोजित दो दिवसीय श्री खाटू श्याम कृपा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। शनिवार को आयोजन स्थल से गाजे-बाजे के बीच भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने अबतक 325 निशान का निबंधन कराया है। दूरभाष पर हमारे सहयोगी ईं आर के जायसवाल से बातचीत में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष सह महोत्सव के संयोजक राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने जानकारी दी, साथ ही बताया बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर पंडाल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और निबंधित 325 निशान ध्वज बनने का कार्य पूरा कर लिया गया। इसबीच गुरुवार को महोत्सव की सफलता को लेकर हमारे वरिष्ठ सहयोगी व राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव संजय जायसवाल द्वारा महोत्सव संयोजक राजेश जायसवाल को सहयोग राशि के रूप में नकद 206505 रुपया भेंट किया। वहीं संजय जायसवाल ने दूरभाष पर बताया कि समिति द्वारा उन्हें सहयोग राशि के रूप में दो लाख एक हजार रुपये संग्रह की जिम्मेवारी दी गई थी। उन्होंने अपने सहयोगियों व मित्रों से उक्त राशि संग्रह कर महोत्सव समिति को सौंप दी है। मौके पर श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के अप्पू सोनी, करण कुमार, सोनू सर्राफ, शशिभूषण जायसवाल, अर्जुन कुमार, ब्रजभूषण प्रसाद, रंजीत सिंह, संतोष निराला आदि उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal