राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु की गई बैठक

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 09.03.2024 की सफलता हेतु आज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह-। के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। बैठक में अजय सिंह-। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 की सफलता हेतु अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराये। अजय सिंह-। सचिव ने बैंक अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 हेतु अधिकाधिक वादों को नियत कर तामीला हेतु नोटिस बनवाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे भिजवाना सुनिश्चित करें। जिससे उक्त दिनांक को अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन मामलों/वादों को नियत कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके। उक्त बैठक में समस्त बैंक अधिकारीगण उपस्थित रहे।