बदलता स्वरूप श्रावस्ती। इस वर्ष 24 फरवरी 2024 को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी 2024 को शबेबारात, 08 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि, 24 मार्च 2024 को होलिका दहन, 25, 26 मार्च 2024 को होली, 29 मार्च 2024 को गुडफ्राईडे का पर्व मनाया जायेगा तथा दिनांक 22-02-2024 से 08-03-2024 तक हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं व मदरसा बोर्ड/संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं, दिनांक 17 व 18 फरवरी, 2024 को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी। जनपद साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है। विभिन्न सम्प्रदायों के मध्य साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति व्यवस्था एवं जनसुरक्षा बनाये रखने एवं उक्त त्योहार/परीक्षाओं को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये/सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट, श्रावस्ती नेहा प्रकाश के आदेशानुसार अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट, श्रावस्ती द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूरे जनपद में धारा 144 लागू की गई है एवं धारा 144 से संबंधित सभी नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाएगा।