बदलता स्वरूप बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा नें कैंसरगंज तहसील के कुण्डासर के निवासी रविंद्र मौर्य ‘टिंकू’ को छात्र सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रविंद्र मौर्य के छात्र सभा जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर तमाम समाजवादी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। इस मौके मनीष मौर्यवंशी, सभासद रोहित मौर्य,विक्रांत सिंह,विनीत कश्यप,अंसार अली, अमृतलाल मौर्य,अश्वनी कौशल,जय प्रकाश, संतोष कुमार,आशीष श्रीवास्तव,राइश अहमद,राजित राम,दिलीप मौर्य,राहुल,बाबू यादव, कामरान यादव,अमित मौर्य, ,संजय, रिंकू सिंह, खूबेब अहमद,कुमार,अजमल आदि कार्यकर्ताओं का बधाई देने का ताता लगा हुआ है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal