बदलता स्वरूप लखनऊ। समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति लखनऊ एवं ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बहुमूल्य सहयोग से 4 दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मल्हौर रोड गोमतीनगर व अमौसी कानपुर रोड फिलिंग स्टेशन पर दिनांक 13 से 16फरवरी 2024 को किया गया।
मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अभिजीत कौर के निर्देशन में के.जी.एम.यू. डॉक्टरर्स की टीम द्वारा यह परीक्षण किया गया। इस 4 दिवसीय नेत्र शिविर में मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की टीम ने 827 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। जाँच के उपरांत 580 नेत्र रोगियों को पढ़ने वाले (रीडिंग ग्लास )निशुल्क वितरित किये गए। सभी आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गयी।नेत्र परीक्षण के पश्चात मोतियाबिंद से ग्रसित 27 नेत्र रोगियों को मेडिकल कॉलेज में निशुल्क ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया गया। ग्रीन गैस से आशुतोष, सूर्य कुमार गुप्ता, प्रवीण पाल, चंचल लोहिया, हरिओम, शुभम वर्मा,पिंटू यादव तथा मुख्यालय से भारी संख्या में अधिकारी चारों दिन सेवा के इस कार्य में उपस्थित रहे। कल्याणम करोति संस्था से महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा, हरीश मलिक, पी एल यादव, चंद्रकिशोर मिश्रा, सुरेंदर मिश्रा, राजेंद्र पाल, संजय यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कल्याणम करोति के सचल नेत्र परीक्षण वाहन जिसमें अत्य आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं उससे गुणवत्ता परक सेवाएं प्रदान की गयी।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal