बदलता स्वरूप गोण्डा। परसपुर विकास खंड के सेमरी गांव निवासी राघबेन्द्र पाण्डेय “रन्नू”को समाजवादी पार्टी छात्र सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है जिससे क्षेत्र के लोंगो में खुशी का माहौल बना हुवा है लोग तरह तरह से बधाईया दे रहे है राघबेन्द्र पाण्डेय “रन्नू” पिछले दस सालों से लखनऊ मे ईस्माइलगंज द्वितीय बार्ड में बड़ी ही कर्मठता से काम किया है लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेता भी रह चुके है राघबेन्द्र पाण्डेय की 12वी तक शिक्षा तुलसी स्मारक इंटर कालेज परसपुर से हुई है उसके उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त की और वही से उनके राजनीतिक जीवन की शुरुवात हुई और अब उनको समाजवादी पार्टी में छात्र सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है जिससे क्षेत्र के लोंगो खुशी जताई है।
