बदलता स्वरूप गोन्डा। अयोध्या रोड पर स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम – धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद व डा.अनीता मिश्रा, कारपोरेट ऑफिस दिल्ली से गौतम पांडेय, बंदना सिंह एवं विद्यालय के निर्देशक प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, इंदु गुप्ता एवं रिंकी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष उज़मा राशिद के बड़े बेटे सै. जिदान अली ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सबको चौंका दिया। स्कूल की ओर से उन्हें प्रथम पुरस्कार दिया गया एवं बच्चों ने विक्रम बत्रा, ब्रदर एनथम, श्रवण कुमार, गांधीजी, नीरजा, एकलव्य का नाटक आदि के साथ-साथ मनमोहक नृत्य भी किया। बच्चों के शानदार प्रदर्शन नें सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। प्रस्तुतीकरण को देखकर अतिथिगण और अभिभावकों ने कहा कि इस कार्यक्रम से हम लोगों के बच्चों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास अवश्य होगा। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या सुप्रिया शर्मा द्वारा एनुअल रिपोर्ट प्रदर्शित कर अभिभावकों की भरपूर सराहना के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय के एडमिन ऑफिसर नरेंद्र मिश्रा, दीपिका पांडेय, रोहित, आदित्य, अशगर, शशांक, अजय, मोहित, अमन, रामरुप, प्रियंका, संगीता, रानू, बरखा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal