बदलता स्वरूप गोंडा। विधानसभा गोंडा सदर के खिराभा ग्रामसभा के कस्तूरी भाई के भतीजे नकछेद आयु 30 वर्ष की भी एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई जो सपा के बूथ के एजेंट भी रहते थे, उनकी पत्नी तीन माह गर्भ से भी हैँ। यह सूचना सपा नेता सूरज सिंह ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी, जिस पर अखिलेश यादव ने उनके परिवार को एक लाख की आर्थिक मदद की और साथ ही साथ फोन पर वार्ता कर संवेदना प्रकट की। राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह भी अवगत कराया कि स्वर्गीय रामनारायण यादव पूर्व प्रधान प्रभारी जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी ने पार्टी की सेवा पिछले 30 वर्षों से की है कुछ दिन पहले उनका स्वर्गवास हो गया था उस समय भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके परिजन का हाल-चाल जाना और साथ ही साथ एक लाख की मदद भी की थी, आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फिर दोबारा एक लाख की मदद कर परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरी पार्टी उनके साथ है।
