नवनिर्मित पूर्वांचल भवन में होली मिलन समारोह को लेकर बैठक

ईं आर के जायसवाल
बदलता स्वरूप ग्रुरूग्राम। पूर्वांचल जन कल्याण संघ मारुति कुंज के तत्वाधान में मिलन समारोह का होली मिलन समारोह को लेकर बैठक किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुधेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कोषाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने अभी तक के आय व्यय का ब्यौरा दिया। साथ होली मिलन समारोह का आयोजन 24 मार्च 2023 को करने का निर्णय लिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष विनोद कुमार ने अभी तक की संस्था की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। इतने कम समय में पूर्वांचल भवन के लिए जमीन लेना एवम उसपर भवन निर्माण कार्य की प्रगति पर सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर किया।
सभा के उपस्थित सदस्यों में संरक्षक टीसी तिवारी, महासचिव एसपी साह, उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, निगरानी समिति अध्यक्ष दामोदर प्रसाद, सदस्य पीके सिंह, भवन निर्माण कमिटी अध्यक्ष उमेश शर्मा, समाजसेवी ईं आर के जायसवाल, सचिव अभय कुमार, संगठन सचिव सुभाष सिंह, सांस्कृतिक सचिव सुजीत चौधरी, सह कोषाध्यक्ष अजीत सिंह एवं सत्येन्द्र यादव, सह संयोजक शशि भूषण सिंह, सह मिडिया प्रभारी सतीश पण्डित एवम राकेश प्रसाद, मिडिया प्रभारी रौशन यादव, सह संगठन सचिव रामप्रवेश कुमार, सह संयोजक निखिलेश निखिल, आजीवन सदस्य मुन्ना झा, आरके झा, सर्वेश कुमार, आरके झा, रौशन मिश्रा, प्रदीप शर्मा, अविनाश सिंह, सुभाष साहनी, जलेश सिंह, विजय कुमार, रंजीत सिंह, रंधीर सिंह, संजय चौधरी, प्रविंद सिंह, सुरेंद्र मास्टर जी कन्हैया कुमार, ललन पण्डित आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।