सरयू नदी के पुराने पुल से युवती ने लगाई छलांग

बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में ममता पुत्री विनोद कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी पता ग्राम साड़ बस्ती थाना बड़कागांव जिला हजारी बाग झारखंड राज्य की रहनी वाली है जिसने परिवारिक कलह व मानसिक संतुलन खराब होने की वजह से जीवन को समाप्त करने के लिए सरयू पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास जिसको ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचा कर बाहर निकाला ड्यूटी पे तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,व पुलिस मित्र के विजय कुमार जो रेस्क्यू में शामिल रहे और नया घाट पुलिस चौकी व उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।