मुख्यमंत्री द्वारा प्रगतिशील कृषक आसिफ एवं मुन्नन को किया गया सम्मानित
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। वर्ष 2023-24 में राजभवन लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक फल, पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी में एक बार फिर श्रावस्ती के औद्यानिक फसलों की खेती करने वाले किसानों ने जनपद के लिए 6 पुरस्कार प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है। जिस पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने दोनों प्रगतिशील कृषकों को प्रादेशिक फल, पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी में जनपद के लिए 6 पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया है कि इस वर्ष राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी में जनपद श्रावस्ती से दो कृषकों ने अपने औद्यानिक उत्पादों के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया, जिसमें विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम नदइडीह के प्रगतिशील कृषक आसिफ अजीज सिद्दीकी ने अपने पाॅली हाउस में उत्पादित स्ट्राबेरी, पिंक एवं पीले जरबेरा पुष्प में प्रदेश में प्रथम स्थान, जबकि सफेद जरबेरा पुष्प में द्वितीय एवं पिंक गुलाब में तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश में जनपद का मान बढाया है। वहीं वि0ख0 गिलौला अन्तर्गत ग्राम परेवपुर के प्रगतिशील कृषक मुन्नन सिंह जी ने टिश्यू कल्चर केले में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद श्रावस्ती को प्रमुख औद्यानिक फसल केले के लिए प्रदेश में बड़ी उपलब्धि दिलाई है। उल्लेखनीय है कि विगत किसान दिवस सम्मान समारोह पर मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृषक आसिफ अजीज सिद्दीकी को संरक्षित खेती में प्रदेश में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal