पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्जनपदीय साॅल्वर सहित 02 गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना मनकापुर पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी कर अपने स्थान पर साॅल्वर से पेपर दिलाने के आरोप में साॅल्वर/अभ्यर्थी सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।18 फरवरी 2024 को आवेदक रविशंकर पुत्र श्यामलाल कार्यवाहक प्रधानाचार्य आर0पी0 इण्टर कालेज मनकापुर द्वारा थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा प्रथम पाली 10ः00 बजे से 12ः00 बजे की परीक्षा में आर0पी0 इण्टर कालेज मनकापुर गोण्डा के हाल-सी0 में परीक्षार्थी विजय कुमार पुत्र श्यामनारायण यादव नि0 ग्राम रामलालपुरवा इमिलिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को परीक्षा में सम्मिलित होना था, लेकिन विजय कुमार द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना कर आपराधिक षडयन्त्र कर अपने स्थान पर साल्वर विकास कुमार को अपनी जगह परीक्षा में सम्मिलित कराया। वादी की तहरीर पर थाना मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 योगेन्द्र सिंह को सुपुर्द की गयी थी। थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयोपरांत अभ्यर्थी/साल्वर-01. विकास कुमार, 02. विजय कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभ्यर्थी विजय कुमार द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार राज्य के रहने वाले साॅल्वर विकास कुमार को 06 लाख रूपये में अपने स्थान पर पेपर देने हेतु बुलाया गया था। दिनांक 18.02.2024 को आर0पी0 इण्टर कालेज मनकापुर में पुलिस भर्ती की प्रथम पाली की परीक्षा में विकास कुमार अभ्यर्थी विजय कुमार की जगह पेपर देने हेतु गया था।