बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर शान अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद विद्युत मोटरों को बरामद किया गया। आज थाना को0 नगर के उ0नि0 अमरनाथ मय फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे सूचना प्राप्त हुई कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के पास एक व्यक्ति चोरी की विद्युत मोटरों के साथ खड़ा है और बेचने हेतु कही जाने वाला है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर अभियुक्त शान अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद विद्युत मोटरों को बरामद किया गया। बरामद विद्युत मोटरों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो मोटरों को मेरे द्वारा आई0टी0आई0 बाउन्ड्री के अन्दर से चोरी किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
