जिलाधिकारी ने हरदत्त नगर गिरंट में बने राजकीय पॉलिटेक्निक का किया औचक निरीक्षण

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत हरदत्तनगर गिरंट में राजकीय पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि विद्यालय का निर्माण कार्य विगत कई दिनों से बन्द पड़ा है। जिस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के निर्माण हेतु प्राविधिक शिक्षा विभाग को हैण्डओवर कराते हुए शेष निर्माण कार्य पूरा कराने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बने समस्त कक्षों का भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि मानक के अनुसार सभी अवशेष कार्यो को पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द हस्तगत कराने की कार्यवाही की जाए, ताकि समय से शिक्षण कार्य के संचालन की कार्यवाही करायी जा सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जमुनहा एस0के0 राय, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेन्द्र राम, प्राचार्य सियाराम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।