बदलता स्वरूप श्रावस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग, स्माइल फाउंडेशन और आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन (एबीसीएफ) द्वारा श्रावस्ती जिले की वार्षिक प्रतिभा पुरस्कार एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिले के 15 सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया, जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया तथा छात्र-छात्राओं को उनकी अभिरूचि के अनुसार मन लगाकर पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित भी किया। प्रदर्शनी को नवाचार और कला, दो वर्गों में बांटा गया। अधिकांश मॉडल और विचार स्थिरता, प्रकृति के संरक्षण, सुरक्षा और दैनिक जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग पर केंद्रित थे। कार्यक्रम में विकास खण्ड गिलौला के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्माइल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए इनका योगदान सराहनीय है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देकर शिक्षा पद्धति को मजबूत करना है।
इस संस्था द्वारा जिले के परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित करना और चलाना, स्मार्ट टीवी और सौर पैनलों की स्थापना, मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कक्षाओं की स्थापना, पोषण संबंधी जागरूकता पैदा करना, शिक्षा प्रशासन में सहयोग करना आदि कार्य शामिल है। इस संस्था द्वारा शिक्षकों, स्कूलों की प्रबंधन समिति, पीटीएम, माताओं-शिक्षकों के बीच समन्वय, सामुदायिक स्वयंसेवकों को बढ़ावा देना, वृक्षारोपण और रसोई उद्यान को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है, ताकि बच्चों और परिवारों को पोषण में सुधार के लिए कम लागत वाले स्थानीय समाधान उपलब्ध हो सकें।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा, शिक्षाविद् और डायट व्याख्याता गिरीश कुमार मिश्रा, राज्य संसाधन समूह के प्रतिनिधि संत कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।