बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी व्यापार सभा नगर में मंडल के सभी जिलों के व्यापारियों की एक बैठक/मंडलीय व्यापारी पीडीए पंचायत का आयोजन 21 फरवरी दिन बुधवार दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब अयोध्या (फैजाबाद) में करेगी। इस बैठक के माध्यम से पार्टी व्यापारियों से सपा और इंडिया गठबंधन के लिए सहयोग और समर्थन मांगेगी। सपा के प्रदेश सचिव/मंडल प्रभारी के के गुप्ता ने बताया कि आगामी 21फरवरी को मंडल के सभी जिलों की समीक्षा बैठक और व्यापारी पीडीए पंचायत का आयोजन में वाराणसी से सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। बैठक में अयोध्या, अंबेडकर नगर,सुल्तानपुर बाराबंकी, अमेठी के व्यापार सभा से जुड़े पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहेंगे। बैठक में सपा और इंडिया गठबंधन के पक्ष में व्यापारियों का ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। इस मुद्दे पर चर्चा कर रणनीति बनायी जायेगी। इस आशय की आज एक बैठक भी हुयी, जिसमें जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने कहा प्रदेश का व्यापारी राजनीति का केंद्र बिंदु है इसलिए समाजवादी पार्टी से ही व्यापारियों को लोकसभा चुनाव में लिए जुड़ने का आह्वाहन किया जाएगा और अयोध्या से ही इस मुहिम का शुभारंभ होगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal