साइकिल से घर जाते समय ट्रैक्टर ट्राॅली से हुई हादसे में स्कूल छात्र की मौत !

गोपाल बाग-भुलईडीह मार्ग, एक दुखद घटना में, स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर वापस जा रहे छात्र को समुद्र महाल से आ रही ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से हुई भयानक हादसा में उसकी मौत हो गई। 12 साल के विराट शुक्ला की मौत से परिजनों में गहरा दुख और कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष खरगूपुर दिनेश सिंह ने इस घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है।

खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुलईडीह निवासी विकास शुक्ला का पुत्र विराट शुक्ला (12) कक्षा पांच का छात्र था। वह रोज की तरह सुबह साइकिल से गोपाल बाग के रामचंद्र वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ने गया था। दोपहर बाद छुट्टी होने पर वह साथियों के साथ साइकिल से घर वापस जा रहा था।

गोपाल बाग-भुलईडीह मार्ग पर भुड़कुड़ी गांव में मोड़ पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद बालक को जिला मुख्यालय के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष खरगूपुर दिनेश सिंह ने बताया कि इसकी सूचना नहीं है। जानकारी करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।