बलहा-बहराइच। नानपारा के अमीर हसन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया।स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में टेबलेट वितरण का कार्य वृहत स्तर पर किया जा रहा है।इसी क्रम में आज एक दर्जन के करीब बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया।इस दौरान योगी सरकार की उपलब्धियों के साथ युवा सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कार्यों को विधायक तथा वक्ताओं द्वारा बताया गया।वितरण समारोह में तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव सहित प्रधानाचार्य सरफराज अहमद, अतीक अहमद,गुफरान फारूकी,नोमान फारूकी, डा राहुल वर्मा,जैनेंद्र श्रीवास्तव,अनिरुद्ध यादव,दिव्य प्रकाश, मो मुस्तफा,कोतवाल हेमन्त कुमार सहित समस्त स्टाफ और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal