श्रावस्ती। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं से संवाद कर उन्हें स्वयं मतदान करने व अपने तैनातीय स्थल पर लोगों को जागरूक कर मतदान कराने हेतु अपील किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को मतदाता शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि आने वाले चुनाव में सभी जनपदवासी एकजुट होकर मतदान करें, जिससे जनपद के प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होने ऐसे पात्र व्यक्ति जो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित है, वे आज ही निकटतम मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर जल्द से जल्द मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं। उन्होने कहा कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है। इसलिए स्वयं भी मतदान करें एवं अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जिले में चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसलिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होने कहा कि मतदान के लिए व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। यदि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं अथवा छूट गया है, वे मतदान से पहले ही अपना नाम सूची में अवश्य डलवा दें, ताकि मतदान के समय कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होने यह भी कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र का स्थानीय निवासी नहीं है, अथवा वहां से पलायन कर चुका या उसकी मृत्यु हो गई या अन्य कोई भी कारण है तो तत्काल वह अपना सूची से हटवा ले, जिससे की मतदान के समय फर्जी वोटिंग होने से रोका जा सके। सभी मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि एक गणतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है चुनाव और मत देना। यहां एक वोट भी सरकार और सत्ता बदलने के लिए पर्याप्त होता है। इसलिए मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के अपने विवेक से निर्णय लेकर मतदान करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप सहित सम्बन्धित बूथ के बी0एल0ओ0गण, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।
