बदलता स्वरूप गोण्डा। पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय कमरुद्दीन कमर भाई व स्वर्गीय सैय्यद सरवर बेधड़क पूर्व सभासद की याद में एक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का गांधी पार्क टाउन हॉल में आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि चेयरपर्सन उजमा रशीद विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सैयद राशिद इकबाल थे। ऑल इंडिया मुशायरा आमिल अंसारी व सुकई भारती के देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें मशहूर शायर जोहर कानपुरी ने हिस्सा लिया तथा मंडल से आए हुए तमाम शायर व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। मुशायरे की जान रहे जौहर कानपुरी ने अपने कलामों से लोगों का दिल जीत लिया, वही अपने-अपने अंदाज में सभी शायरों ने उपस्थित लोगों का मुशायरा के माध्यम से दिल जीतने का काम किया।
