बदलता स्वरूप अयोध्या धाम l भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में संतो महंतो ने समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान सांसद अखिलेश यादव जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से हनुमान गढ़ी के महन्त एवं बाबा मनीरामदास पहलवान के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया l बाबा मनीरामदास पहलवान ने सैकड़ो साधु संतों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम से मनाया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन को यादगार तरीके से मनाया गया l सभी संतो महंतो की उपस्थिति में अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर बाबा मनीराम दास पहलवान ने हवनपूजन किया और हनुमान जी को फलों का भोग भी लगाया l इसके साथ ही साथ बाबा मनीरामदास ने रबड़ी को अखिलेश यादव के चित्र पर दिखा कर मुंह मीठा कराया और हनुमान जी के चरणों में पहुंचकर हनुमान जी से प्रार्थना किया कि अबकी बार अखिलेश यादव जी देश के प्रधानमंत्री बने और संत समाज के लिए बड़ी ही ख़ुशी की बात होगी l इस अवसर पर सैकड़ो संत महंत के साथ आमजन भी उपस्थित रहे l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal