गोण्डा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदाता ब्लूमिंग लाइफ मल्टी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शीतला देवी मेमोरियल शिक्षण संस्थान में 80 बच्चों को पाठ्य- सामग्री,पहचान पत्र और दो जोड़ी वर्दी जिला कौशल प्रबंधक दीपक खरे द्वारा वितरित किया गया। उक्त केंद्र पर सरकार द्वारा युवाओं के उज्जवल भविष्य को संवारने हेतु नि:शुल्क व रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है। केंद्र प्रभारी मानस प्रताप सिंह ने बताया कि यहां हेल्थ केयर सेक्टर में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस कोर्स का 900 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत मूल्यांकन करवाकर सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को सेवायोजित करवाया जाएगा। इस अवसर पर अविनाश प्रताप सिंह, रमेश गुप्ता, पवन शुक्ला, अश्वनी मौर्य, सचिन गुप्ता,राजेश शुक्ला सविता देवी,आरती सिंह, रेनु देवी, शिवा कुमार उपस्थित रहे।
