बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का विशेष शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉक्टर आरबी सिंह बघेल ने प्राचार्य डॉ प्रतिभा श्रीवास्तव एवं मुख्य नियंता लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह के साथ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी उमा पाठक एवं डॉ नीतू चंद्रा ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्राओं को बताया कि जीवन में संघर्ष के द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकती है एवं किसी भी समय हमको लक्ष्य से अपना ध्यान भटकाना नहीं चाहिए। मुख्य नियंता लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्र सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर नृपेन्द्र मिश्रा शशि तिवारी शक्ति त्रिपाठी शेफाली पांडे अरविंद श्रीवास्तव सत्यभामा इत्यादि प्राध्यापक मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal