दबंगो ने किया पीड़िता के घर पर कब्जा, पुलिस खामोश

बदलता स्वरूप गोण्डा। मामला थाना कटरा बाजार ग्राम धोबिया पुरवा वीरपुर का है जहां की निवासिनी गीता देवी पत्नी राजाराम ने एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक गोंडा को देते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी गुरूबचन अपने बैनामे की भूमि गाटा संख्या 276 के भूमि के बगल गाटा संख्या 280 आबादी की भूमि जिस पर पीडिता व उसके ससुर कई वर्षों से टिन व छप्पर बनाकर आबादी की भूमि पर ही गुजर बसर कर रहे थे जिसे गाटा संख्या 276 के गुरु वचन पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम परसा महेशी जो समाजवादी पार्टी के एक नेता के इशारे पर विपक्षिनी का टीन छप्पर से निर्मित घर को जेसीबी से उजाड़ फेंका जिससे उसका परिवार बेघर होकर सड़क पर आ गया जिसकी सूचना जब प्रार्थिनी थाना अध्यक्ष कटरा बाजार को दी तो थाना अध्यक्ष ने मामले को सुनने से ही इंकार करते हुए थाने से ही भगा दिया। परेशान बेघर हुई पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार अब देखना होगा कि भू माफिया व दबंग के आगे योगी की पुलिस क्या कार्यवाही करती है।