बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा जनता प्रतीक्षालय की दी सौगात, डीआईजी ने लोकार्पण किया

बदलता स्वरूप गोण्डा। बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर द्वारा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पावन प्रेरणा से बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर के सौजन्य से शिविर कार्यालय देवी पाटन परिक्षेत्र गोंडा में नवनिर्मित जनता प्रतीक्षालय का उपमहानिरीक्षक देवी पाटन मंडल परिक्षेत्र गोंडा अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। अमरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा के द्वारा प्रशंसा की गई और कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर के द्वारा लगातार सामाजिक प्रशंसनीय कार्य किया जा रहे हैं जिसकी लोक हित एवं जनहित में अत्यंत आवश्यकता है। उक्त कार्यक्रम में बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर मैजापुर चीनी मिल की ओर से मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल, महाप्रबंधक गन्ना पवन कुमार चतुर्वेदी, महाप्रबंधक मुकेश कुमार झुनझुनवाला, सौरभ गुप्ता श्रीप्रकाश उपस्थित रहे। संदीप अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक मैजापुर चीनी मिल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को बताया कि स्वर्गीय पदमश्री मीनाक्षी सरावगी संस्थापक बलरामपुर चीनी मिल समूह के मानव जीवन उत्थान के विचारों को साकार करते हुए बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर मैजापुर चीनी मिल के द्वारा लगातार जिला गोंडा में अनेकों सामाजिक कार्य जनहित में किया जा रहे हैं, जो भविष्य में लगातार जारी रहेंगे।