बदलता स्वरूप श्रावस्ती। आज जनपद में श्रृंखलाबद्ध रूप से चलाये जा रहे आपदा जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम दिन जनपद के लेखपाल संघ के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अनंतराम को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा0 अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित सभी नायब तहसीलदार, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र समस्त कानूनगो व लेखपाल ने स्वर्गीय लेखपाल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व परिवार के किसी भी व्यक्ति का हमारे बीच न रहना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। हम भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। आप सभी भी ऐसी विषम परिस्थितियों में स्वर्गीय अनंतराम जी के परिवार को संबल दीजिए और उनको इस पीड़ा से उबरने में मदद करिये।
इस अवसर पर एडीएम एफ आर द्वारा मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पांडेय व शुभम तिवारी को यथाशीघ्र सभी भत्तों व देयकों के भुगतान के निर्देश दिए। इसके उपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ पूरे कार्यक्रम का संचालन व समन्वय आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शुभम तिवारी, प्रांजल त्रिपाठी, लेखपाल संघ के जिला मंत्री आशुतोष पाण्डेय, राघवेन्द्र पांडेय, लेखपाल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल पांडेय, लेखपाल धीरेन्द्र पाठक, तहसील अध्यक्ष सुनील मिश्र, सुरेश खन्ना सहित जनपद के सभी लेखपाल कानूनगो उपस्थित रहे।
