वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए पीएम सूरज योजना प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक- विधायक

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा वंचित वर्गों को पीएम-सूरज योजना के तहत ऋण सहायता के लिए बुधवार को सायंकाल कार्यक्रम का वर्चुअली माध्यम से आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री जी सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम सूरज) योजना का राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया और देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों के लिए ऋण सहायता भी प्रदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और स्वच्छता कार्यकर्ताओं सहित वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया।
उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक रामफेरन पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक, डी0डी0एम0 नाबार्ड कैलाश चन्द्र जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति ने कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जनपद के पी0एम0 सूरज योजना के कुल 48 लाभार्थियों को विधायक ने ऋण स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 12 लाभार्थियों को भी आयुष्मान कार्ड देकर लाभान्वित किया। इस दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम को भी देखा व सुना गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वंचित वर्गों को ऋण सहायता के लिए पीएम सूरज योजना प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी द्वारा यह एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है। इसके तहत पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के ग़रीब लाभार्थियों को रोज़गार सृजन एवं आत्मनिर्भरता हेतु ऋण मुहैया कराया जा रहा है। जिससे निश्चित ही वे लाभ लेकर स्वरोजगार कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत ने किया।
इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में लाभार्थिगण उपस्थित रहे।