हिन्दू धर्म और संस्कृति का विस्तार देश और विदेश में हो रहा-राजेश महराज

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। उत्तर प्रदेश संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय द्वारा राम कथा पार्क में आयोजित हुई कथा में कालिकानन्द जी महराज द्वारा भक्तों को भक्ति रस का रसपान कराने के लिए श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महराज ने उद्घघाटन किया । उद्घघाटन के अवसर पर राजेश महराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की कृपा से जब से प्राण प्रतिष्ठा हुई है । तब से धर्म और संस्कृति का विस्तार देश विदेश में हो रहा है । देश के प्रधान मन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिस तरह से धर्म का झण्डा फहराया जा रहा है l अयोध्या में जिस तरह धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है बहुत ही सौभाग्य की बात है l जिस तरह हिन्दू धर्म संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा वह बहुत ही काबिले तारीफ है।