बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के निकट प्रर्यवेक्षण में अरविंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी गोण्डा के नेतृत्व में थाना जीआरपी गोण्डा की पुलिस टीम तथा रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट टीम द्वारा विगत कुछ दिनो से ट्रेन में फर्जी टीटीई द्वारा टिकट चेकिगं तथा टिकट बनाने के नाम पर पैसा वसूली की सूचना मिलने पर गाङी सं0-12556 गोरखधाम एक्स0 मे चेकिंग के दौरान फर्जी टीटीई बनकर यात्रियो से टिकट चेकिंग तथा टिकट बनाने के नाम पर पैसे की वसूली करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद आई कार्ड, नेम प्लेट तथा फर्जी टीटीई का पोशाक तथा यात्रीयो से वसूला गया नगद रूपया बरामद किया गया । गिरफ्तार अभि0 द्वारा बताया गया कि टीटीई के रुप में यात्रियो से आसानी से पैसे की वसूली की जा सकती है जिस कारण मैने यह कार्य शुरु किया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0-07/24 धारा-171/420 भादवि थाना जीआरपी गोण्डाबरामदगी- एक अदद आई कार्ड , नेम प्लेट, टीटीई की फर्जी पोशाक तथा यात्रीयो से वसूला था नगद रूपये जिस मामले में अंशु खरबार पुत्र शंकर खरबार नि0 ग्राम व थाना विजयीपुर जन0 गोपालगंज बिहार को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक अरबिन्द्र कुमार शर्मा थाना जीआरपी गोण्डा व0उप नि0 हरिवंश यादव थाना जीआरपी ,उ0 नि0प्रमोद कुमार यादव ,मु0आ0 सरोज कुमार पाठक रे0सु0बल पोस्ट लखनऊ,मु0आ0 लक्ष्मण राम मीना,म0का0 मिनाक्षी वर्मा,म0का0 पूनम यादव भी गिरफ्तारी टीम मे रही शामिल।
