राष्ट्रीय सेवा सिविर पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री रघु कुल महिला विद्यापीठ महिला गोंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उमा पाठक ,डॉक्टर नीतू चंद्रा एवं दुर्गा वर्मा जी ( स्वच्छ भारत मिशन से )ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्वयं सेवकों के द्वारा लक्ष्यगीत का गायन किया गया प्रथम सत्र में स्वच्छ भारत मिशन से आए श्री दुर्गा वर्मा जी ने स्वच्छता के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि हम स्वयं स्वच्छ रहकर समाज एवं देश को स्वच्छ रख सकते हैं दूसरे पहर सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अदिति चौरसिया, सांची ,नंदिता प्राची, विधि आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस मौके पर अरविंद श्रीवास्तव ,राजू ,मिथिलेश आदि का सहयोग रहा।