मानसिक स्वास्थ्य  पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ

बदलता स्वरूप गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य  पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता नूरमंजिल लखनऊ की वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ अंजली गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथि वक्ता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ की वरिष्ठ प्रोफेसर अवनीश अग्रवाल रहीं। सर्वप्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका किरन पाण्डेय एवं श्वेता सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम  को आगे बढ़ाते हुए मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ सीमा श्रीवास्तव ने विभाग की शिक्षिकाओं का परिचय कराते हुए विभाग की प्रगति एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आरती श्रीवास्तव ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि वक्ता डॉ अंजली गुप्ता ने प्रोजेक्टर पर तारे जमीं पर मूवी को दिखाते हुए विभिन्न मानसिक बीमारियों एवं उनके उपचार को बताते हुए मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि वक्ता प्रोफेसर अवनीश अग्रवाल ने मानसिक तनाव एवं उसके प्रकारों को बताते हुए उन्हें कम करने एवं दूर करने के उपायों को विस्तार से बताया।  इसके अतिरिक्त एलबी एस पी जी कॉलेज गोंडा की मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा  डॉ ममता शर्मा ने भी मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में दो सौ से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।  छात्राओं से प्रश्नावली के माध्यम से मानसिक तनाव पर उनके दृष्टिकोण के लिए किये गए कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने अपनी समस्याओ पर अतिथि वक्ताओं से विभिन्न प्रकार के प्रश्न  पूछे। जिनका अतिथि वक्ताओं ने उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। कार्यक्रम के अंत में मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका कंचन लता पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगो के प्रति धन्यवाद देते हुए कार्यशाला के समापन की घोषणा की। कार्यशाला को सफल बनाने में मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ विमला का विशेष योगदान रहा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन आयुषी पाण्डेय एवं नयन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डॉ आनंदिता रजत, डॉ तन्वी जायसवाल, श्रीमती रंजना बंधू,  डॉ हरप्रीत कौर, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ मौसमी सिंह,  डॉ नीतू सिंह,डॉ आशु त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डॉ रश्मि द्विवेदी, सुनीता मिश्रा,सुनीता पाण्डेय, अन्नू उपाध्याय, डॉ डी कुमार, अर्जुन चौबे, सुबेन्द्र वर्मा, अतुलकुमार तिवारी, प्रियंका त्रिपाठी, नेहा जायसवाल, सुषमा सिंह, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, अरविन्द कुमार पाठक, आदि उपस्थित रहे।