एंबुलेंस कर्मियों का हो रहा को है प्रशिक्षण

बदलता स्वरूप गोण्डा। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस द्वारा 102/108 एंबुलेंस स्टाफ को बेहतर कार्य करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान बचाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लखनऊ से आए हुऐ ट्रेनर विजय बहादुर सिंह द्वारा सभी इमरजेंसी टेक्नीशियन को दवाइयां और सभी उपकरण बीपी मशीन, पल्स को ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, सेक्शन मशीन का उपयोग एवं सही रख रखाव करने के लिए बताया। उन्होंने गोल्डेन समय के बारे में बताया कैसे मरीज को सही समय से प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचा कर जान बचाई जा सकती है। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस लगातार प्रदेश में चल रहे 102/108 के सर्विसेस को बेहतर बनाने के लिए सभी जनपदों में कार्य कर रही है। प्रोग्राम मैनेजर संजय पाण्डे ने बताया कि समय-समय पर गोण्डा, अयोध्या, अंबेडकर नगर व अमेठी स्टाफ को ट्रेनिग दी जा रही है। साथ ही क्वॉलिटी टीम से विशाल सिंह ने बताया कि सभी एंबुलेंस का निरीक्षण भी किया जाता है।