02 लुटेरे गिरफ्तार गिरफ्तार, कब्जे से नगद, मोबाइल, एटीएम, पर्स व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी को0 मनकापुर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 मनकापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-110/24, धारा 394, 504, 506, 411 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण पवन मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा व शत्रुधन यादव को बन्दरहा जाने वाली रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रू० 9,000/-, 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद लेदर पर्स, 01 अदद SBI ATM व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट का बरामद किया गया। अनीश गुप्ता पुत्र रामआसरे गुप्ता निवासी ग्राम बइलिया थाना वाजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0मनकापुर पर सूचना दिया गया की मै अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से मनकापुर कस्बे में इण्डियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने आया था, पैसा निकाल कर बन्दरहा गाँव के रास्ते अपने घर वापस आ रहा था,कि अज्ञात लोगो द्वारा हरसिंहवा गाँव जाने वाले मोड़ के पास मेरे साथ लूट की घटना कारित कर फरार हो गये। तहरीर पर थाना को0 मनकापुर में मु0अ0सं0-110/24, धारा- 394, 504, 506, 411 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु लगाया गया था। आज दिनांक 16.03.2024 को थाना को0मनकापुर की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण पवन मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा व शत्रुधन यादव को बन्दरहा जाने वाली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से लूट के 9,000/-, 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद लेदर पर्स, 01 अदद SBI ATM, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट का बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।