संतो महंतो की सेवा से होती पुण्य की प्राप्ति – गगन देवशरण

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। महंत महराज जी का वार्षिक भंडारा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें बहुत से संत महंत के साथ भक्तगणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे का आयोजन श्री महंत सियाकांत महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य महंत कामता प्रसाद वार्षिक भंडारा स्थान सिया पिया निवास विभीषण कुंड अयोध्या महंत कामता प्रसाद द्वारा पूरी व्यस्था की गई । वार्षिक भंडारे के अवसर पर पुजारी गगन देवशरण जानकी घाट बड़ा स्थान ने कहा कि संतो महंतो की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है । उन्होंने कहा कि विहार प्रांत के बहुत से भक्त गण शामिल हुए ।