महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अम्बेडकरनगर। माँ तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज भसड़ा टांडा अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के छठे दिन आज दिनाँक 16/03/2024 को स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं ने भसड़ा व पहाड़पुर में श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल सिद्धान्त वाक्य ” मैं नहीं आप ” जो कि इस योजना की आत्मा है। जब छात्र/छात्रा अपनी युवावस्था में “मैं”की पराकाष्ठा पर होते हैं उस”मैं” को त्याग कर छात्र- छात्राओं ने ग्राम वासियों के सामने य़ह मिसाल पेश की कि हम लोग केवल शिक्षा ही ग्रहण नहीं कर रहे बल्कि इस शिविर के माध्यम से हम लोग अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों से लड़ सके, उसके लिए भी तैयार हो रहे हैं। स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने श्रमदान के माध्यम से आने वाली युवा पीढ़ी के समक्ष एक मिसाल कायम की। श्रमदान के इस कार्य को पूर्ण करने में कार्यक्रमाधिकारी डॉ0शिवानी श्रीवास्तव( प्रथम इकाई) डॉ0 अभिषेक पांडेय (द्वितीय इकाई), डॉ0 मालती राजभर,श्रीमती चंद्रकला,श्रीमती ममता, रवि कुमार, अर्जुन प्रसाद आदि प्राध्यापक / प्राध्यापिकाओं ने सहयोग किया। बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया जिसमें प्रिया पाटिल, साक्षी गौतम, गरिमा, नीलम चौरसिया, आभा वर्मा, शालू, आंचल वर्मा,बबीता यादव, महक,लाजू देवी, प्रीति चौरसिया, शिखा यादव, अर्पिता, निधि उपाध्याय, अनामिका, अंजू, ज्योति, विशाल वर्मा, काजल आदि उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal