दैनिक बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
चैत्र रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम के जन्म दिवस के अवसर पर विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टण्ड़वा महन्थ में स्थित सीताद्वार मन्दिर अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा और कलाकारों द्वारा श्री रामचरित मानस बालकांड का भी प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इस अवसर पर सुबह पूर्वान्ह 09 से 10 बजे तक कलश यात्रा,शोभा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 12 बजे तक संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सीताद्वार मन्दिर पर श्रीरामचरित मानस बालकांड पाठ तथा अपरान्ह 12 से 02 बजे तक प्रभु श्रीराम के भजन,कीर्तन क्षेत्र की महिलाओं, छात्राओं एवं उत्कृष्ठ कलाकारों द्वारा पारम्परिक गीत सोहर, नेग, बधाई-बधावा, छठी, बरही, निकासन, पालना, खेलना, मनौती, नामकरण, कर्ण छेदन, मुंडन, लोरी आदि गीतों एवं नृत्यों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलश यात्रा,शोभा यात्रा के दौरान आवश्यक व्यवस्था हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है। वहीं शोभा यात्रा मार्ग पर पूर्व से ही व्यापक साफ-सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इकौना एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है। वहीं मन्दिर परिसर की साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं पेयजल व्यवस्था हेतु खण्ड विकास अधिकारी इकौना को निर्देशित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम को बेहतर एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी इकौना रोहित को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है, जो कार्यक्रम के समन्वयक दिनेश प्रताप सिंह को सहयोग प्रदान करते रहेंगे, ताकि प्रभु श्रीराम का जन्म दिवस भव्य एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal