गला दबाकर निर्मम हत्या करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-96/2024, धारा 302, 201, 404, 411 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आया मुख्य आरोपी अभियुक्त विपिन सिह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी ग्राम गडेरियनपुरवागोकुला थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को ढेमवा घाट से सोहावल जाने वाली सड़क से मृतक के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पवन कुमार सिंह उर्फ सुल्तान सिंह पुत्र स्व0 रामकुमार सिंह निवासी ग्राम साकीपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ने थाना नवाबगंज को सूचना दिया कि मेरा लड़का दिनाकं 15.03.2024 को शाम 19.00 बजे अपने दोस्त के घर गया था वहाँ से खाना खाकर अपने मोटरसाकिल से घर के लिए निकला था लेकिन घर नही पहुचा दुसरे दिन दिनांक 16.03.2024 को सुबह 06.30 बजे सूचना मिली कि मेरे लड़के का शव गोकुला से मचरहा जाने वाली सड़क के पास खेत में पड़ा है उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-96/2024, धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया एवं 03 टीमों का गठन कर घटना का जल्द से जल्द सफल अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को निर्देशित किया गया था। दिनाकं 17.03.2024 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रकाश में आया मुख्य आरोपी अभियुक्त विपिन सिह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी ग्राम गडेरियनपुरवा गोकुला थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को ढेमवा घाट से सोहावल जाने वाली सडक पर प्रमोद सिंह के बन्द होटल के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।