महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीतावादी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने जनपद अयोध्या में धर्म के नाम पर व्यापारियों को जमीन, किसानों से छीन कर दिए जाने का विरोध जिला प्रशासन से किया तिवारी जी के नेतृत्व में कुसमाहे राम दत्त पुर , अटरावा ददेरा, बैसिंह,सरेठी के सैकड़ो किसानो ने जिलाधिकारी कार्यालय अयोध्या को पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन किसानो की कृषि की भूमि बार-बार छीन करअन्नदाता को भूमि विहिन किए जाने तथा व्यापारियों को व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थापित करने के लिए दिए जाने का विरोध करते हुए तत्काल एयरो सिटी के नाम पर हो रहे अधिग्रहण का विरोध किया। इसी तरह भक्ति पथ 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौडी कारण में पी.डब्ल्यू.डी. की सड़क पर निर्मित अवैध कब्जेदारों को मुआवजा दिया गया परंतु उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉरपोरेशन अयोध्या द्वारा मोदहा पुल निर्माणके नाम पर गरीबों को उजाड़ने तथा उन्हेंआवास विहीन करके, बिना कोई मुआवजा दिए जबरन उजाडनें की साजिश की जा रही है प्रशासन खुलेआम मनमानी ढंग से गरीब व किसानों की भूमि छीन रहे हैं सरकार किसान की आय दुगनी करने तथा गरीबों को न उजाड़ने का सपना दिखाती हैं और उनके कर्मचारी उजाड रहे हैं जिसका ज्ञापन आज सौपा गया तथा प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि कृषि योग भूमि को अधीग्रहण कर किसानों को मजदूर बनने के लिए विवश किया जाएगा तो हमारा संगठन आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगा जिसकी पूर्ण उत्तरदाई जनपद अयोध्या का प्रशासन होगा,आज ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में कृपा शंकर तिवारी शिव प्रसाद पांडे, बजरंगी यादव दिनेश मौर्य शिवलाल एडवोकेट, अरविंद कुमार दुबे एडवोकेटआदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal