गोंडा। वैसे तो पूरे शहर का जिम्मा सिटी मजिस्ट्रेट के पास होता ही है, वहीं ऊपर से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष का भी चार्ज संभाल रहे हैं सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता। आज प्रातः काल हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदायों के चल रहे पर्व पर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता अपने आवास से ई-रिक्शा पर ही बैठकर सफाई स्थलों पर पहुंच कर जायजा लेने लगे। पता चलते ही संबंधित अधिकारी आनन फानन पर मौके पर पहुंचकर दृश्य देखकर दंग रह गए। ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी गाड़ी व ड्राइवर के साथ यदि जायजा लेने पहुंचते तो जानकारी सभी को हो जाती है, उन्होंने सोचा होगा कि किसी को बिना बताए ई-रिक्शा से चलते हैं तो सच्चाई पता चलेगी कि नगर क्षेत्र में सफाई हो रही है या फिर कागजों में ही सीमित है।
फिलहाल सफाई से संबंधित कार्यों से नगर मजिस्ट्रेट लगभग संतुष्ट ही रहे, कहीं-कहीं कमियां होने पर लोगों को चेतावनी भी दी। भ्रमण के दौरान उनके साथ अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा, सफाई निरीक्षक संदीप तिवारी व काजी हाशिम रसूल, सफाई नायक सिकंदर, सफाई नायक अरविंद, सफाई नायक अर्जुन आदि उपस्थित रहे।
