बदलता स्वरूप लखनऊ। संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु पूर्वाेत्तर रेलवे केे प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आशीष भाटिया, मुख्य सिगनल इंजीनियर जी.पी.एस नारायन, मुख्य इंजीनियर/पी.डी. संदीप कुमार एवं पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) राजीव कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया तथा मण्डल के शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में गोण्डा-बहराइच रेल खण्ड का संरक्षा आडिट विण्डों टेलिंग निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के आरम्भ में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने संरक्षा आडिट टीम के साथ गोण्डा-गंगाधाम स्टेशनों के मध्य एस.पी. का मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊँचाई का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होने गंगाधाम स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग एवं गेट सं0 06 बी का निरीक्षण किया तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के अगले चरण में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने पयागपुर-चिलवरिया स्टेशनों के मध्य इंटरलॉक गेट सं0 25सी का संरक्षा निरीक्षण किया। उन्होने उपलब्ध संरक्षा उपकरणों लीवर लॉक, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होने ब्रिज स0 27, एलडब्लूआर सं0 09 एवं कर्व सं0 09 का गहन निरीक्षण किया।
बहराइच स्टेशन पहुंचने पर उन्होने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफार्म, संरक्षा एवं सुरक्षा, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन पर उपस्थित अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। उन्होनंे डियूटी के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों की उपलब्धता व डियूटी रोस्टर, संरक्षा परिपत्र व परिवाद रजिस्टर का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को अपने सुझाव प्रदान किया। बहराइच स्टेशन से वापसी के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी नेे पयागपुर रेलवे स्टेशन पहुॅचने पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने पैनल रूम की परिचालनिक कार्यप्रणाली, रिले रूम, स्टेशन वर्किंग रूल, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, पैनल इन्टरलॉकिंग आदि की संरक्षा परखी। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।