बदलता स्वरूप गोण्डा। आयुष विभाग गोंडा के तत्वावधान में प्रेरणा पार्क में विशिष्ट योग शिविर का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा से आए स्वामी प्राण देव ने दीप प्रज्वलन कर किया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया शिविर में बच्चे युवा महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया पूर्वांचल भारत के 11 दिवस के प्रवास पर आए स्वामी प्राण देव ने उपस्थित समस्त योग साधकों को दिए योग के मंत्र और कराया योग का अभ्यास। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए बच्चों को बचपन से ही वेद शिक्षा, योग शिक्षा, अध्यात्म शिक्षा, ज्ञान विज्ञान, आयुर्वेद, गणित, ज्योतिष, संगीत, अस्त्र, शस्त्र आदि का प्रशिक्षण हमें देना चाहिए। स्वामी ने गुरुकुल शिक्षा पर विशेष बल दिया। स्वामी जी ग्रेटर नोएडा में एक गुरुकुल और आचार्य कुलम का संचालन कर रहे हैं। नवनिर्मित भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से अंग्रेजों की लॉर्ड मेंकाले की शिक्षा के स्थान पर हमारे ऋषि महर्षि और पूर्वजों का स्वाभिमान हमारे वैदिक शिक्षा पद्धति का प्रसार होगा। साथ ही साथ उपस्थित समस्त योग साधकों को उचित दिनचर्या और खान पान की जानकारी भी दी गई।
शिविर के अंत में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा योगासनो से शारीरिक शक्तियों को विकसित किया जाता है।जिससे शरीर हृष्ट पुष्ट बनता है। उससे अंग प्रत्यंग की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है तथा शरीर स्वस्थ व निरोग बनता है।आसन व प्राणायाम के द्वारा सभी अंग सुचारू रूप से कार्य करने लगते हैं तथा अंतस्रावी तन्त्र प्रभावित होता है तथा ग्रन्थियों के स्राव सन्तुलित होते है।
शिविर में अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, अयांश, नभ्य सिंह, संध्या, नेहा, आकांक्षा, खुशी, तृप्ति, ज्योति, अनीता, शिवा, अपर्णा, मोनिका सिंह, रश्मि, मांडवी, शिया, अक्षिति सिंह, सौर्य, पार्थ, अश्वनी आदि सहित अन्य जन मौजूद रहे।
