ग्रामीणों द्वारा भीषण चोरी के खिलाफ सड़क मार्ग को जाम करने की घोषणा

बदलता स्वरूप मधुबनी, बिहार। रविवार की रात जिले के सिसवार कालापट्टी गांव के दीनानाथ झा के घर में भीषण चोरी हुआ वहीं शनिवार को नथुनी झा के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। हमारे सहयोगी को दीनानाथ झा ने फोन पर बताया कि दोनों घर के बच्चें पटना व दिल्ली में कार्यरत रहने के कारण हम सभी माता पिता गांव से बाहर कुछ दिनों के लिए आए हुए थे, जिसके कारण घर बंद था और चोरों ने इसका फायदा उठा कर निश्चिंत हो कर एक एक करके सभी घरों के सामानों में ढूंढ कर सभी कीमती सामान लेकर गायब होने में सफल हो गए। इसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा सामुहिक रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय व जिला प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को डकैती के खिलाफ सूचित कर यह कहा है कि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो लागातार दो दिनों से हो रही दो घड़ों में भीषण डकैती के खिलाफ काला पट्टी व फुलपरास सड़क मार्ग को अनीश्चितत काल जाम कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व में इसी गांव में कुछ ही दूरी पर दर्जनों डकैतों द्वारा भीषण डकैती का अंजाम दिया गया था साथ बंमो को फोड़ कर दहशत फैलाई गई थी। गांव के लोग इस अंजाम से त्रस्त हो कर अब सड़कों पर उतरने का फैसला कर लिया है।